छत्तीसगढ़
Trending

नारायणपुर के गांवों में गूंजा सुशासन तिहार, फरसगांव से मिले सबसे ज्यादा आवेदन

नारायणपुर- मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के प्रति नारायणपुर जिलेवासियों एवं आवेदकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार के दूसरे दिन ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। सुशासन तिहार के दूसरे दिन ओरछा एवं नारायणपुर विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी लगाई है, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अपनी अपनी शिकायत एवं मांग संबंधी आवेदन समाधान पेटी में जमा किया गया। सुशासन तिहार के अवसर पर अपर कलेक्टर एवं सुशासन तिहार के नोडल अधिकारी बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा नगरपालिका के वार्डों में लगाई गई समाधान पेटियों में डाले जा रहे आवेदनों का अवलोकन किया। इसी प्रकार सुशासन तिहार के अवसर पर एसडीएम गौतमचंद पाटिल के द्वारा अपने अनुभाग क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बेलगांव, देवगांव, गौरदण्ड, फरसगांव, कापसी, सुलेंगा धौड़ाई, कुढ़ारगांव आदि सभी ग्राम पंचायतोें में लगाए गए शिविरों के समाधान पेटियों में आवेदन जमा किय जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुशासन तिहार में लगे कर्मचारियों ने बताया कि विकासखण्ड नारायणपुर के 76 ग्राम पंचायतों में 08 अपै्रल को 314 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत फरसगांव में सबसे अधीक आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत केरलापाल में 27, बिंजली मे 14, एड़का में 25, हलामीमुंजमेटा में 13, राजपुर में 20, भरण्डा में 32, नेलवाड़ में 17 और कापसी में 10 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का भली-भाँति परीक्षण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर कलेक्टर ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से सुशासन तिहार की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों के अलावा आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में आम जनता से आवेदन प्राप्त करने हेतु स्थान निर्धारित की गई है। जहाँ पर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर समाधान पेटी एवं आवेदकों के लिए आवेदनों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिला कार्यालय के साथ-साथ जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों के जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी लगाई गई है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा जिला के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ-साथ नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर सुशासन तिहार की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका