
सुशासन तिहार 2025:-दूसरे दिन 70 वार्डों में आमजनों ने किये 2844 आवेदन, इनमें 2212 मांगें, 632 शिकायतें
रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
आयुक्त विश्वदीप के मार्गनिर्देशन में आज लगातार दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त करने सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक शिविर आयोजन हुआ.
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
यह सिलसिला दिनांक 11 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा.
आज दूसरे दिन सभी 10 जोनों के तहत समस्त 70 वार्डो में शिविर स्थल पर आमजनों ने कुल 2844 आवेदन जमा किये, इसमें 2212 आवेदन मांगों और 632 आवेदन शिकायतों से सम्बंधित रहे.
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
पहले दिन जोन 1 में 139, जोन 2 में 570, जोन 3 में 294, जोन 4 में 523, जोन 5 में 129, जोन 6 में 628, जोन 7 में 97, जोन 8 में 101, जोन 9 में 109 और जोन 10 में 254 आवेदन आमजनों ने जमा कराये.
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper