
टी20 विश्व कप : विश्व कप से पहले भारत के गेंदबाजों ने दिखाया दम, 62 रन से बांग्लादेश को हराया
टी20 विश्व कप : विश्व कप से पहले भारत के गेंदबाजों ने दिखाया दम, 62 रन से बांग्लादेश को हराया
टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बांग्लादेश और भारत के बीच शनिवार को वॉर्म-अप मैच खेला गया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाक 121 रन बना सकी।

बांग्लादेश की पारी
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब हुई। टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इनमें सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और कप्तान नाजमुल हसन शांतो शामिल हैं। तंजीद हसन ने 17 और लिट्टन दास छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा शाकिब अल हसन (28) और महमूदुल्लाह (40) ने संभाला। भारत के खिलाफ रिशाद हुसैन पांच, जेकर अली शू्न्य रन बनाकर आउट। मेहदी हसन और तंजीम क्रमश: दो और एक रन बनाकर आउट। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, बुमराह, सिराज, पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।