RADA
टेक्नोलॉजी
Trending

Tata Curvv Dark Edition: बोल्ड-ब्लैक लुक एवं स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tata Curvv का डार्क एडिशन, जानें फीचर्स और क्या हुए बदलाव

टाटा मोटर्स अपनी डार्क एडिशन सीरीज को लगातार आगे बढ़ा रही है। पहले कंपनी ने Harrier (हैरियर), Safari (सफारी), Nexon (नेक्सन) और Punch (पंच) जैसी एसयूवी के डार्क एडिशन लॉन्च किए थे, जिनमें से नेक्सन और पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन भी इस स्पेशल एडिशन में मौजूद हैं। अब इस लाइनअप में एक नया नाम जुड़ गया है Tata Curvv Dark Edition (टाटा कर्व डार्क एडिशन)।

वेरिएंट्स और कीमत

Tata Curvv Dark Edition की शुरुआती कीमत करीब साढ़े 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दिलचस्प बात ये है कि इसकी लॉन्चिंग सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जिससे इसका सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। Curvv डार्क एडिशन कंपनी की दो टॉप वेरिएंट्स – Accomplished S और Accomplished +A पर आधारित है।

लुक और डिजाइन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कर्व डार्क एडिशन में सबसे ज्यादा ध्यान इसके लुक और स्टाइलिंग पर दिया गया है। जैसा कि नाम से ही समझ आता है, इस एसयूवी को एक ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया गया है। इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, काले अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और टिंटेड विंडस्क्रीन दी गई है। हेडलाइट और टेललाइट्स में स्मोक्ड इफेक्ट है, जो इसे और भी स्पोर्टी लुक देता है।
इसके अलावा, आगे की तरफ LED लाइट स्ट्रिप, शार्क फिन एंटीना और कूपे जैसी झुकी हुई रूफलाइन भी नजर आएगी जो इसे भीड़ से अलग बनाती है। पीछे की तरफ डार्क एडिशन का बैज भी लगाया गया है, जिससे यह रेगुलर मॉडल से अलग दिखेगा। हालांकि डिजाइन स्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स

कर्व डार्क एडिशन के केबिन में भी ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। सीट्स और डोर ट्रिम्स पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसे प्रीमियम फील देती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, रीक्लाइनिंग रियर सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसी खूबियां मिलेंगी।
सेफ्टी के मामले में भी कोई समझौता नहीं है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड के साथ), सामने और पीछे पार्किंग सेंसर्स, और Level-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है।

इंजन पावर और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व डार्क एडिशन को दो इंजन ऑप्शंस पेट्रोल और डीजल में पेश किया गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइपेरियन इंजन मिलता है। यह इंजन 123 bhp की पावर और 225 Nm टॉर्क देता है। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर इंजन मिलता है, जो 116 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) वर्जन के अलावा, आने वाले समय में Tata Curvv Dark Edition का एक फुली इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च की जाएगी। इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे – 45kWh और 55kWh। दावा है कि ईवी मॉडल एक बार चार्ज करने पर 505 से 585 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगा। ये वर्जन टॉप-स्पेक एम्पावर्ड+ ट्रिम पर आधारित होगा।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका