बिलासपुर। प्रार्थी राहुल देव पात्रे पिता बाबू राम पात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी उधोनगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर का 10 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अप्रैल के रात करीबन 10 से 1 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेंट मे रखे मोबाईल विवो वाय 17 एस कीमती 10000 रूपये को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान घटनास्थल व गवाहों के पूछताछ पर संदेही दीपक बघेल का पतासाजी किया जो गणेशनगर के पास मिलने पर पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था जिसे पकडकर पूछताछ करने पर टाल मटोल जवाब दे रहा था जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपने पेंट के जेब से चोरी किये मोबाईल विवो वाय 17 एस पेश किया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुये मोबाईल जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
