पंजाब। कपूरथला में डीसी चौक के नजदीक सेशन जज निवास के सामने एमआईसी शोरूम पर सोमवार काे हुई गाेलीबारी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी जिस बाइक पर आए थे, वह घटना से कुछ घंटे पहले श्री गुरुदवारा साहिब से चोरी की गई थी। पुलिस अब तक आराेपियाें काे नहीं पकड़ पायी है। लेकिन जिस हरियाणा नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर हमलावर घटना को अंजाम देने आए थे, उसकी पहचान हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
घटना के बाद शोरूम के मालिक नरेश मल्होत्रा (टीनू ) की शिकायत पर सिटी थाना में कौशल चौधरी ग्रुप, सौरव गोल्डी के दो अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। बाइक के मालिक उत्तर प्रदेश के श्यामली वासी सोनू की शिकायत पर बाइक चोरी की भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि एसएचओ मनजीत सिंह ने भी की है।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
कपूरथला में डीसी चौक के नजदीक सेशन जज के निवास के सामने सोमवार सुबह 9:50 के बीच दो बदमाशों ने तीन पिस्टल से एमआईसी मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। एक पर्ची शोरूम के कर्मी विकास कटोच को पकड़ाई थी। जिस पर कौशल चौधरी ग्रुप, सौरव गोल्डी तथा 5 करोड़ लिखा हुआ था। आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए जिस बाइक पर आए थे वह नजदीक ही शोरूम मालिक के घर के बाहर खड़ी की थी। आरोपी शोरूम पर फायरिंग करने के बाद पैदल बाइक तक भागते हुए आए और बाइक पर भागते हुए घर पर भी एक फायर किया था।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
दूसरी तरफ सिटी थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को सात अक्तूबर को सोनू कुमार पुत्र बेगराज कंडोला वासी जिला श्यामली, उत्तर प्रदेश द्वारा दी शिकायत में बताया कि वह लंदन होटल के नजदीक गुड़ बेचने का काम करते हैं। 6 अक्टूबर को उसका भतीजा निशांत कुमार पुत्र कंवरपाल कंडोला वासी श्यामली उससे मिलने आया था। और 7 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे वह स्टेट गुरुद्वारा साहिब में नहाने के लिए गया था। स्प्लेंडर बाइक (HR-78-84 62) बाथरूम के नजदीक खड़ी की थी। जब वह कुछ देर बाद बाथरूम से बाहर आया तो वहां बाइक नहीं थी। इसको किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है। पीड़ित सोनू कुमार की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
वहीं मामले में थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सोनू कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गुरुद्वारा साहिब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बाइक मलिक से भी पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani