धमतरी। जिले के ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी की गई चांदी के जेवरात सहित बेनटेक्स के सामान भी बरामद कर लिए गए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए धमतरी पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर को शहर के रिसाइपारा वार्ड के राधा कृष्ण ज्वेलर्स के यहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें चांदी के आभूषण सहित बेनटेक्स के आभूषण भी चोर द्वारा चोरी करने की जानकारी दी गई थी। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 12 दिन बाद आरोपी को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।