छत्तीसगढ़
Trending

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा की भावना विकसित करना : डॉ कविता कोसरिया

शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर, मां बंजारी स्कूल परिसर रावणभाठा रायपुर में

रायपुर। शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 16 फरवरी 2025 से रावां भाटा स्थित मां बंजारी स्कूल परिसर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस विशेष शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता कोसरिया के निर्देशन एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती अनुराधा साहू तथा डॉ मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा ने कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। शिविर में महाविद्यालय के 25 विद्यार्थी स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कोसरिया ने बताया की यह शिविर 22 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।डॉक्टर कोसरिया ने बताया की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण तथा तकनिकी साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करना है। शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।शिविर की प्रमुख गतिविधियों में स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यक्तिगत संपर्क अभियान शामिल हैं। स्वयंसेवक गांव की सड़कों, तालाबों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं, साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा की भावना विकसित करना और ग्रामीण समुदायों के विकास में योगदान देना है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट