नगर निगम की ओर से खारून नदी एवं नाले की सफाई लगातार जारी, 2 डम्पर कचरा निकला कचरा
नगर निगम की ओर से खारून नदी एवं नाले की सफाई लगातार जारी, 2 डम्पर कचरा निकला कचरा
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम जोन क्रमांक 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दो दिनों से राजधानी शहर रायपुर मैं महादेवघाट रायपुरा में खारून नदी और नाले की मेनुअल सफाई लगभग 20 सफाई मित्र कामगारों की सहायता से करवाई जा रही है. वहाँ प्रतिदिन लगभग एक डम्पर कचरा नाले और लगभग 1 डम्पर कचरा खारून नदी के किनारे की सफाई करवाकर निकाला जा चुका है और निकाले गए कचरे और गंदगी का परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम करने का कार्य किया जा चुका है. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने खारून नदी और नाले की सफाई व्यवस्था चुस्त – दुरुस्त बनाये रखने सतत मॉनिटरिंग कर सफाई करवाकर स्वच्छता कायम बनाये रखने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश सम्बंधित निगम अधिकारियों को दिये हैँ.