छत्तीसगढ़
Trending
सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर देने प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने आयुक्त ने दिए निर्देश
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें 5 लाख तक का स्वास्थ्य कवर देने तेजी से कार्य
रायपुर। आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन के चतुर्थ तल पर डाटा सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्र सरकार की अभिनव लोकस्वास्थ्य हितकारी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर देने जोनों एवं वार्डों में शिविर के माध्यम से किये जा रहे कार्य को लोकहित की दृष्टि से अभियान के तौर पर करने के निर्देश दिए हैँ।
चिप्स के नोडल अधिकारी एवं रायपुर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर निगम रायपुर के कंप्यूटर प्रोग्रामर राधेश्याम एक्का, एनयूएलएम की मिशन प्रबंधक सुषमा मिश्रा की उपस्थिति में सभी लोक सेवा केन्द्रो में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाकर सभी नागरिकों को शहर में देने का कार्य अभियान के रूप में करने के निर्देश दिए हैँ. केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य कवर देने की अभिनव स्वास्थ्य हितेषी योजना का अभियान पूर्वक तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए हैँ। निर्देश दिए गए हैँ कि आयुष्मान कार्ड बनाकर देने की योजना से शहर क्षेत्र का कोई भी नागरिक छूटने ना पाए इस हेतु सभी वार्डो एवं जोनों में नोडल अधिकारी बनाये जाएँ एवं एनयूएलएम के माध्यम से मितानिनों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से घर – घर सर्वे अभियान चलाया जाये जिससे कि कोई भी नागरिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने से छूटने ना पाए.