
छत्तीसगढ़
Trending
आयुक्त ने डुमरतराई सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का किया प्रत्यक्ष निरीक्षण
जोन 10 ने खाली भूखण्ड की सफाई करवाकर भूखण्ड स्वामी को नोटिस देकर ग्रीन नेट लगवाया
रायपुर। आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र में डुमरतराई सब्जी मंडी क्षेत्र एवं आस पास मुख्य मार्ग की सफाई व्यवस्था का एक बार पुनः लगातार दूसरे दिन प्रत्यक्ष निरीक्षण अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला एवं अन्य संबंधित जोन कर्मचारियों की उपस्थिति में किया।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान डुमरतराई सब्जी मंडी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं जोन कमिश्नर को इसी प्रकार निरंतर अच्छी सफाई व्यवस्था सतत माॅनिटरिंग कर देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर ने डुमरतराई सब्जी मंडी के पास खाली प्लाट जहां लगातार कचरा डाला जा रहा था, उस कचरे के निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग से सफाई करवायी और संबंधित खाली प्लाट के स्वामी को नोटिस देकर वहां उनसे तत्काल ग्रीन नेट लगवाया ताकि नागरिक वहां कचरा ना फेंके आयुक्त ने खाली भूखण्डों में माॅनिटरिंग कर स्वच्छता रखना सुनिश्चित करने एवं कचरा मिलने पर संबंधित भूखण्ड स्वामी को नोटिस देकर जुर्माना करने अथवा उनसे ग्रीन नेट वहां लगवाने की व्यवस्था देने कहा है ताकि नागरिक वहां कचरा ना डाले, आयुक्त ने बाजार और मुख्य मार्गो में सफाई व्यवस्था निरंतर चुस्त दुरूस्त रखने के कार्य को प्राथमिकता देने जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है।
