आयुक्त ने पहाड़ी तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण
आयुक्त ने पहाड़ी तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण
रायपुर आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन नम्बर 5 के तहत पण्डित वामन राव लाखे वार्ड और पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्षेत्र में पहाड़ी तालाब कुशालपुर में किये जा रहे गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. 15 वें वित्त आयोग की स्वीकृति के अनुसार नगर निगम द्वारा पहाड़ी तालाब में लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. इसमें पाथवे निर्माण एवं विकास का कार्य, रिटेनिंग वाल का कार्य, तालाब के गहरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण करवाया जा चुका है. तालाब क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तेज गति से प्रगति पर है. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने स्थल पर प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया. उक्त सभी कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, उप अभियंता श्री रमेश पटेल को दिये.