
दस्तावेज नहीं होने पर मार्ग में लगभग 5000 वर्गफीट में निर्मित 7 अवैध दुकाने और लगभग 4000 वर्गफीट में निर्मित अवैध निर्माण हटाया
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता फरहज फारूकी, उपअभियंता लोचन चौहान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत स्थल पर भूमियों के दस्तावेजो की निरीक्षण कर स्थल जांच की गई एवं दस्तावेजो का परीक्षण स्थल पर किया गया । इस दौरान दस्तावेज नहीं होने पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी और श्रमिकों की सहायता से स्थल पर अवैध निर्माणकर्ताअमरचंद गोदारा द्वारा लगभग 5000 वर्गफीट पर किये गए 7 अवैध दुकानों का निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर हाइवे के पास किए गए एवं पलविंदर बल द्वारा लगभग 4000 वर्गफीट पर किए गए अवैध निर्माण को मार्ग से हटाने की कडी कार्यवाही करते हुए मार्ग में अवैध निर्माण हटाकर नागरिको को त्वरित राहत सुगम और सुव्यवस्थित यातायात उपलब्ध करवाते हुए दिलवायी गयी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में प्राप्त जनशिकायतो का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।