
रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्राप्त जनशिकायत पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने रायपुर नगर निगम जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टाकीज समता कॉलोनी के पास कबीर पान भंडार दुकान में सम्बंधित आजाद चौक पुलिस थाना की टीम द्वारा थाना प्रभारी के निर्देश पर आकस्मिक छापामारी की गयी. पुलिस थाना टीम की छापामार कार्यवाही के तत्काल पश्चात नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा और कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे के निर्देश पर जोन 7 उप अभियंता नगर निवेश सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने निर्देशानुसार सम्बंधित क्षेत्र कृष्णा टाकीज के पास कबीर पान भंडार समता कॉलोनी को स्थल पर पहुंचकर नशीला पदार्थ कारोबार करने के कारण ताला लगाकर तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी.