रायपुर । उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी जोनों द्वारा सड़क मार्गों में काउकेचर एवं विशेष टीम के श्रमवीरो की सहायता से आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने अभियान सतत निरंतर जारी है।
ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया की टॉप 7 फिल्में – Pratidin Rajdhani
अभियान के तहत आज जोन 2 की टीम ने 3, जोन 3 की टीम ने मार्गो से 2 आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर गौठान में छोडा। जबकि जोन 4 ने 8, जोन 5 ने 4, जोन 6 की टीम ने 3 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 7 ने 2, जोन 8 ने 4, जोन 10 की टीम ने 2 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। आज अभियान के तहत जोनों की काऊकैचर टीमों ने कुल 28 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान सतत निरंतर जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : 8 Points Apple IPhone 16 पूरी जानकारी – Pratidin Rajdhani