स्वच्छता ही सेवा अभियान – नगर निगम ने स्वच्छ जागरूकता अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
एनजीओ माई बेटी द्वारा स्कूल छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बतलाकर सेनेटरी पेड वितरित किये गये
रायपुर । केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषानुसार जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर के जोन 1 द्वारा एनजीओ माई बेटी , रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, टाइम्स आफ इंडिया पत्र समूह के साथ मिलकर जोन 1 क्षेत्र में तिलक नगर गुढियारी शशिबाला स्कूल, गोगांव स्कूल में छात्राओं के मध्य स्वच्छता जनजागरण अभियान चलाया गया। आयोजन में शिक्षाविद डाॅ. जवाहर सुरी शेट्टी ने माई बेटी एनजीओ की ओर से स्कूल की छात्राओं को जीवन में स्वच्छता का महत्व समझाते हुए संगठन की ओर से उन्हें सेनेटरी पेड वितरित किये। जोन 1 अधिकारियों ने स्कूल छात्राओं को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवायी । आयोजन में कन्या शालाओं की प्राचार्यो , शिक्षक, शिक्षिकाओं , सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही ।
नगर निगम जोन 7 द्वारा शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 के आमा तालाब पचरी घाट की सफाई श्रमदान से कचरा उठाकर स्वच्छता जनसहभागिता से कायम कर जन – जन को स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक संदेष दिया गया। आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत रखा गया। जिसमें आमजनों की सक्रिय सहभागिता रही । जोन 9 द्वारा अवंति विहार कालोनी उद्यान में सफाई मित्रों की सहायता से आमजनों के साथ मिलकर गार्डन की सफाई करके स्वच्छता कायम की गई एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गई।
जोन 9 की टीम ने कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के दलदल सिवनी क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर रहवासियों को गीला , सूखा एवं घरेलू खतरनाक कूडा , ई वेस्ट के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग जीवन में नहीं करने एवं उसके स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने आव्हान किया गया।
जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत टाटीबंध के पंचधाम मंदिर क्षेत्र के आस पास रहवासी क्षेत्र एवं निगम उद्यान परिसर में सफाई मित्रों की सहायता से रहवासियों के साथ मिलकर सफाई श्रमदान के माध्यम से अभियान चलाकर कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की एवं सभी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ पर्यावरण हेतु सामूहिक शपथ ली । शपथ नगर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन द्वारा रहवासियों को दिलवायी गयी ।