लाइफ स्टाइल

तांबे की बोतल को चमकाने के लिए 5 टिप्स , मिलेगी नए जैसी चमक

नई दिल्ली। तांबे के बोतल में पानी पीने की परंपरा सदियों पुरानी है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से आजकल फिर से चलन में है। इन बोतलों का उपयोग न केवल स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।प्लास्टिक की बोतलों की जगह इनका उपयोग एक स्थायी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी है।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें आज का रेट

तांबे की बोतलों में पानी रखना फायदेमंद कैसे है?
तांबे की बोतलों में पानी रखना फायदेमंद है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे ये पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार होते हैं और पीएच लेवल को संतुलित रखता है। इसके कारण स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। ऐसे में इनके इस्तेमाल के साथ-साथ इनकी साफ-सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानेंगे, जिनसे आपके तांबे की बोतल आसानी से साफ हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

तांबे की बोतलों की सफाई के तरीके

नींबू और नमक- एक नींबू को आधा काटें और उस पर नमक छिड़कें और इसे बोतल के अंदर बाहर रगड़ें। नींबू के रस में मौजूद एसिड और नमक के कण मिलकर तांबे पर जमी हुई मैल को हटाने में मदद करते हैं। ये तरीका तांबे की चमक को बनाए रखता है और हानिकारक बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना

सिरका और नमक- एक कप सफेद सिरके में एक चम्मच नमक मिलाएं। इस मिश्रण को बोतल के अंदर डालकर बोतल को अच्छी तरह हिलाएं, ताकि ये रस बोतल के अंदर चारों तरफ अच्छी तरह फैल जाए और बोतल के बाहरी हिस्सों पर भी इसे लगाकर किसी ब्रश से रगड़ें। इसे 1-2 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से अच्छी तरह धो लें। सिरके का अम्लीय गुण जमी हुई धातु की परत को हटाने में कारगर है, जबकि नमक सफाई को आसान बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत

बेकिंग सोडा और नींबू- बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बोतल के अंदर और बाहर लगाएं और हल्के से स्क्रब करें। फिर इसे पानी से धोकर सुखा लें। बेकिंग सोडा बिना तांबे को नुकसान पहुंचाए उसकी सतह से मैल हटाता है।

ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च

टमाटर का पेस्ट- बोतल पर टमाटर का पेस्ट लगाएं और 10-15 मिनट के बाद बोतल को स्क्रब करें और पानी से धो लें। टमाटर में मौजूद एसिड तांबे की सतह पर जमी मैल को साफ करता है और इसे नेचुरल चमक प्रदान करता है।
पानी और रेत- बोतल के अंदर थोड़ी-सी रेत और पानी डालकर बोतल को अच्छे से हिलाएं। इसके बाद बोतल को पानी से धो लें। यह विधि बोतल के अंदरूनी हिस्से को साफ करने के लिए सबसे अधिक प्रभावी है।

ये खबर भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से अपोलो अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत

Join Us
Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट