जर्जर सुलभ शौचालय का जल्द करें सुधार : आयुक्त
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 एवं जोन क्रमांक 6 के तहत अतंर राज्यीय बस स्टेण्ड भाटागांव, रावणभाटा मैदान सहित विभिन्न स्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार पंचाइती, जोन 4 जोन कमिश्नर रमेश शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास, अतुल चोपड़ा एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में लिया. आयुक्त ने उप नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड नम्बर 64 के पार्षद सहित अधिकारियों के साथ मारवाड़ी श्मशानघाट के समीप सामुदायिक भवन एवं गार्डन का अवलोकन किया. वहां गार्डन को सुव्यवस्थित करने के प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को मारवाड़ी श्मशानघाट के समीप जर्जर सुलभ शौचालय का शीघ्र जीर्णोद्धार करवाने प्रस्ताव बनाने के निर्देश वार्ड पार्षद एवं निगम उप नेता प्रतिपक्ष के अनुरोध पर स्थल पर दिये. आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 64 में चिरोंजी तालाब, बूढ़ातालाब के समीप नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. आयुक्त ने वार्ड की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए निरंतरता से सफाई व्यवस्था सुचारु बनाये रखने का कार्य करने के निर्देश दिये. आयुक्त ने भाटागांव के अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड के समीप निर्माणाधीन रोड की प्रगति देखी एवं जोन 6 कार्यपालन अभियन्ता को रोड का कार्य सतत मॉनिटरिंग कर शीघ्र गुणवत्ता का ध्यान रखकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड की व्यवस्था का अवलोकन कर उसे लगातार सुचारु बनाये रखने कहा. आयुक्त ने ऐतिहासिक रावणभाटा मैदान में निर्माणाधीन विकास कार्यों को शीघ्र जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. आयुक्त ने जोन 6 के कार्यपालन अभियन्ता को भाटागांव के अन्तर राज्यीय बस स्टेण्ड के सामने मार्ग में नवीन स्ट्रीट लाईट सिस्टम की टेस्टिंग करवाकर शीघ्र जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्रारम्भ करवाने की तैयारी पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।