खेल

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दो फाइनलिस्‍ट टीम अब तय हो गई हैं। पहले सेमीफाइनल की विजेता भारतीय टीम और दूसरे सेमीफाइनल की विनर न्‍यूजीलैंड टीम 9 मार्च को फाइनल में टकराएंगी। यह मुकाबला रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

आईसीसी नॉकआउट (चैंपियंस ट्रॉफी 2000, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2021) में भारत ने अब तक न्‍यूजीलैंड को नहीं हराया है। ऐसे में विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम को अगर इतिहास रचना है तो कुछ अलग करना होगा। भारत ने 7 महीने पहले ही टी20 विश्‍व कप 2024 जीता था। ऐसे में टीम के पास 8 महीने के भीतर दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है। फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी 1 बदलाव के साथ उतर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

रोहित-गिल करेंगे शुरुआत

पारी की शुरुआत कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही कर सकते हैं। रोहित का बल्‍ला अब तक कुछ खास नहीं चला है। वहीं गिल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हो चुकी है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

साथ ही सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेली। कोहली का 3 नंबर पर उतरना तय है। 4 नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। 5 नंबर पर अक्षर पटेल को भेजा जा सकता है। टीम मैनेजमेंट ने पिछले कुछ मुकाबलों में अक्षर को बल्‍लेबाजी में प्रमोट किया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

1 बदलाव की संभावना

6 नंबर पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल खेलते नजर आ सकते हैं। सेमीफाइनल में उन्‍होंने छक्‍का लगाकर टीम को जिताया था। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्‍मद शमी के हाथों में ही रहेगी। हार्दिक पांड्या उनका साथ दे सकते हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में 1 बदलाव की संभावना है। कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को आजमाया जा सकता है। सेमीफाइन में कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला था। सुंदर गेंदबाजी के साथ ही बल्‍लेबाजी में भी सक्षम हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया

न्‍यूजीलैंड टीम इस प्रकार है

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ।

ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
KKR vs RCB कौन जीता मैच Full Highlight सभल जाएं! ये वास्तु दोष बना सकते हैं करियर में रुकावट गर्मी में जीन्स छोड़ें, ट्राई करें ये कम्फर्टेबल बॉटम वियर मुक्तेश्वर,उत्तराखंड के अनदेखे मोती, कुदरत के खजाने का दीदार