छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टूरिज़्म द्वारा प्रस्तुत पहली एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत आज से

• छत्तीसगढ़ में अपने पहले आयोजन के साथ पीजीटीआई ने नए क्षेत्र में प्रवेश किया
• इस आयोजन में 1 करोड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे
• ओम प्रकाश चौहान, उदयन माने, राशिद खान, मनु गंडास, अमन राज, चिक्कारंगप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा
रायपुर : टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) और छत्तीसगढ़ सरकार ने आज संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ टूरिज़्म द्वारा प्रस्तुत पहली एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप शुरू किए जाने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ में यह पीजीटीआई की पहली ईवेंट है, जिसमें 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार वितरित किया जा रहा है। यह ईवेंट 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 के बीच नया रायपुर के मैग्निफिसेंट फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में आयोजित हो रही है।
एसईसीएल इस ईवेंट का टाईटल पार्टनर है। छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड प्रेज़ेंटिंग पार्टनर है तथा छत्तीसगढ़ हर्बल्स, एनएमडीसी, एनआरडीए एवं पर्पल गोट एसोसिएट स्पॉन्सर हैं। ईवेंट का मेजबान स्थल फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट, नया रायपुर है।
छत्तीसगढ़ के माननीय उप मुख्यमंत्री, श्री अरुण साओ भी छत्तीसगढ़ टूरिज़्म द्वारा राज्य की पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट, एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ में इस आयोजन के महत्व के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पीजीटीआई के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट के आयोजन की खुशी है। पहली छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप राज्य को गोल्फ के लिए एक आकर्षक स्थान के रूप में स्थापित करेगी। इससे अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ बिरादरी में राज्य की स्थिति मजबूत होगी। इस ईवेंट में न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी दिग्गज खिलाड़ी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे राज्य में गोल्फ के खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और ऊँचा लक्ष्य बनाने की प्रेरणा मिलेगी।’’
यह चैंपियनशिप खेल के विकास और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसरों का निर्माण करने की श्री अरुण साओ की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि ये खिलाड़ी विकास कर सकें और बड़े खेलों के लिए महत्वपूर्ण आयोजन स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ की क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।
पीजीटीआई के प्रेसिडेंट, श्री कपिल देव ने कहा, ‘‘पीजीटीआई में हम पहली बार छत्तीसगढ़ आकर नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए उत्साहित हैं। इससे देश में पीजीटीआई का विस्तार होगा। यह हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल के सर्वाधिक अवसरों का निर्माण करने के पीजीटीआई के उद्देश्य के अनुरूप है। हम इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड, फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट एवं अन्य सभी ईवेंट पार्टनर्स के आभारी हैं। देश में प्रोफेशनल गोल्फ का विकास करने के हमारे उद्देश्य में उनके योगदान की हम सराहना करते हैं।’’
श्री बिरांची दास, डायरेक्टर (पर्सनल), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर ने एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के साथ एसईसीएल के सहयोग पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस खेल और क्षेत्रीय विकास की ओर संगठन की प्रतिबद्धता पर बल दिया।
श्री दास ने कहा, ‘‘एसईसीएल को छत्तीसगढ़ में पहले प्रोफेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में सहयोग देने पर गर्व है। यह एक लैंडमार्क ईवेंट है, जिससे न केवल राज्य में खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा एथलीट्स को अपने कौशल को निखारने की प्रेरणा भी मिलेगी। हम इस उद्योग के दायरे से ऊँचा लक्ष्य रखते हैं। हम इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास में योगदान देना चाहते हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने में खेल की अहम भूमिका है। हम इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में गोल्फ के दिग्गज खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करते देखने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि इससे भविष्य में ऐसे अनेक आयोजनों का रास्ता तैयार होगा।’’
श्री चिन्मय तिवारी, फाउंडर, पर्पल गोट स्पोर्ट्स ने पहली छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के लिए उत्साहित होते हुए राज्य में खेलों के परिदृश्य पर इसके प्रभाव पर जोर दिया।
श्री तिवारी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में पीजीटीआई के साथ गठबंधन में पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट का हिस्सा होना गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप राज्य के एक प्रमुख खेल स्थल बनने के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह टूर्नामेंट न केवल भारत और विश्व से गोल्फ के दिग्गजों को आकर्षित करेगा, बल्कि क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी होगा। हम छत्तीसगढ़ में खेल की जीवंत संस्कृति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ईवेंट हमारे इसी उद्देश्य का प्रमाण है।’’
श्री अमनदीप जोह्ल, सीईओ, पीजीटीआई ने कहा, ‘‘एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन का आयोजन पीजीटीआई के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इसके साथ हम पहली बार छत्तीसगढ़ में विस्तार कर रहे हैं। हमारे प्रोफेशनल्स पहली बार फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में प्रतिस्पर्धा करने के अवसर के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम इस ईवेंट में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड, फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट तथा सभी ईवेंट पार्टनर्स के आभारी हैं। हम ईवेंट में शामिल सभी हितधारकों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि छत्तीसगढ़ एक प्रमुख टूरिस्ट एवं गोल्फिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सके।’’
टूर्नामेंट में 126 खिलाड़ियों की फील्ड होगी, जिसमें 123 प्रोफेशनल खिलाड़ी और तीन अमेचर खिलाड़ी होंगे। यह ईवेंट चार राउंड्स के स्ट्रोक-प्ले फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें से प्रत्येक में 18 होल होंगे। दो राउंड के बाद सर्वोच्च 50 खिलाड़ी और टाई कट स्थापित करते हैं। कोर्स के लिए बराबर रैंकिंग 69 है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110