Join us?

उत्तरप्रदेश
Trending

कब्र में दफन शव का सर काट लिया, ग्रामीणों में आक्रोश

बिजनौर । जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव खारी में अजीब मामला देखा गया,जहां दो माह पहले कब्रिस्तान में दफनाए गए शव की कोई गरदन काट ले गया। मामला उस समय प्रकाश में आया जब सोमवार की सुबह लोग गांव के निकट स्थित कब्रिस्तान से गुजरे जहां एक कब्र खुली देखी गई, जिसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की तो शव का सर गायब था। गौरतलब है कि दो माह पहले ही उक्त कब्र में मुफ्ती शर्फीरहमान को दफनाया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जांच की जा रही है। तान्त्रिक गतिविधि को लेकर भी काम किया जा रहा है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं। इसे लेकर माहौल तनावपूर्ण भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button