छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर के लाखे नगर रायपुर व विघ्नहर्ता परिवार आरंग की बाल रूपी प्रतिमा सोशल मीडिया पर देशभर में वायरल
रायपुर। देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का 11 दिवसीय महोत्सव सात सितंबर से शुरू हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव का अपना एक अलग ही क्रेज है। यहां कई जगह पर नयनाभिराम झांकिया सजाई गई हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में राजधानी रायपुर के लाखे नगर में एवं धर्म नगरी आरंग में स्थित बाल स्वरूप गणपति बप्पा की प्रतिमा सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में वायरल हो रही है | इन दोनों प्रतिमाओं और उनकी सजावटों की चर्चा संपूर्ण देश प्रदेश में बड़े ही जोर-शोर से हो रही है | वहीं लाेग भगवान गणेश के दर्शन करने बड़ी संंख्या में श्रध्दालु पहुंच रहे हैँ।