
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक याचिका दाखिल करके मांग की गई है कि केंद्र और सभी राज्य मिलकर एक विशेषज्ञ कमेटी बनाए, जो क्राउड मैनेजमेंट और भगदड़ रोकने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करे।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!
वकील विशाल तिवारी ने दायर याचिका में भारतीय रेलवे को निर्देश देने की मांग की है कि वह रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपाय करे।
ये खबर भी पढ़ें : अपने घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए टिप्स
याचिका में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन के गलियारों को चौड़ा करना, बड़े ओवरब्रिज और प्लेटफार्मों का निर्माण करना, रैंप और एस्केलेटर के जरिये प्लेटफार्मों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : आपकी रानी बेटी के लिए ऐसे नाम जो बड़े ही खूबसूरत
याचिका में कहा गया है कि व्यस्त समय के दौरान आगमन या प्रस्थान प्लेटफार्मों में किसी भी तरह के बदलाव से सख्ती से बचना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : आइये देखें कि दुनिया भर में वेलेंटाइन डै दिन कैसे मनाया जाता है
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में करीब 18 लोगों के मरने की खबर है। भगदड़ की वजह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदलने को बताया जा रहा है। इस मामले की अभी जांच चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र