
छत्तीसगढ़
Trending
नगर निगम विद्युत विभाग ने जोन 5 के वार्ड 67 में नेट कैबल वायरिंग की प्राप्त जनशिकायत का किया त्वरित निदान
रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के विद्युत विभाग को नगर निगम जोन 5 क्षेत्र के अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के शिवनगर क्षेत्र में नेट कैबल से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए महापौर मीनल चौबे,निगम विद्युत विभाग अध्यक्ष सुमन अशोक पाण्डेय, आयुक्त विश्वदीप, जोन 5 जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, भक्त माता कर्मा वार्ड पार्षद ममता सोनू तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा जोन 5 विद्युत शाखा की टीम के साथ संयुक्त रूप से नगर निगम जोन क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के शिवनगर क्षेत्र में नेट कैबल वायरिंग से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर त्वरित निदान किया गया.
