छत्तीसगढ़
Trending

नगर निगम विद्युत विभाग ने जोन 5 के वार्ड 67 में नेट कैबल वायरिंग की प्राप्त जनशिकायत का किया त्वरित निदान

रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के विद्युत विभाग को नगर निगम जोन 5 क्षेत्र के अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के शिवनगर क्षेत्र में नेट कैबल से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए महापौर  मीनल चौबे,निगम विद्युत विभाग अध्यक्ष  सुमन अशोक पाण्डेय, आयुक्त विश्वदीप, जोन 5 जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, भक्त माता कर्मा वार्ड पार्षद  ममता सोनू तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा जोन 5 विद्युत शाखा की टीम के साथ संयुक्त रूप से नगर निगम जोन क्रमांक 5 क्षेत्र अंतर्गत भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के शिवनगर क्षेत्र में नेट कैबल वायरिंग से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर त्वरित निदान किया गया.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट