बिजली काटने गए जेईई पर टूट पड़ा राइस मिल का संचालक, कहा- लाइट काटी तो हाथ काट दूंगा
बलरामपुर । रामानुजगंज राजकुमार राइस मिल के संचालक का बिजली विभाग के जेईई से गाली गलौच हो गया। बकाया नहीं देने पर लाइट काटने गई बिजली विभाग की टीम के साथ राइस मिल के संचालक बीडी लाल ने गाली गलौच करते जेईई की कॉलर पकड़ हाथ काटने की धमकी दे डाली। मामला तूल पकड़ने लगा। बिजली विभाग और कर्मचारी रामानुजगंज थाना पहुंचे। देर रात तक चले ड्रामे के बाद अंततः दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया।
दरअसल रामानुजगंज के राजकुमार राइस मिल का एक लाख 41 हजार 790 रुपये का बकाया था। गुरुवार शाम कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची, जहां राइस मिल के संचालक बीडी लाल मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और जेईई की कॉलर पकड़ हाथ काटने की भी धमकी दे डाली।
विद्युत कर्मचारी नौशाद अंसारी ने बताया कि हम विद्युत डिस्कनेक्शन के लिए रामानुजगंज राजकुमार राइस मिल में आए थे। यहां राजकुमार राइस मिल का 1,41,790 रुपया बकाया था। हम लोग गुरुवार शाम 4 बजे लाइट काटने गए थे। उनके कर्मचारी ने बीडी लाल से जेईई साहब से बात करवाई। फोन पर बीडी लाल ने कहा कि लाइट मत काटना वरना हाथ काट दूंगा।
आगे कहा एई के निर्देशन में हमने राइस मिल का लाइट काट दिया। लाइट काटने के बाद हम दूसरे राइस मिल में लाइट काटने पहुंचे तभी वहां बीडी लाल पहुंचे और हमारे जेईई साहब की कॉलर पकड़ ली और गंदी गंदी गालियां देने लगे। हमारे चालक का भी कॉलर पकड़कर गाली देने लगे। वो मेरे साथ भी गाली गलौच किए हैं। घटना के बाद हम सभी ऑफिस पहुंच गए। उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद हम थाने पहुंचे।
थाने में हुआ समझौता
देर रात मामला तुल पकड़ा। विभाग के सभी कर्मचारी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। राइस मिल के संचालक बीडी लाल भी थाने पहुंचे। देर रात चले इस ड्रामा ने आपसी समझौता का रूप ले लिया। अंततः दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने आपसी समझौता करवाई।