स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक तक के मार्ग को कराया कब्जामुक्त, 28 दुकानदारों पर जुर्माना
स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक तक के मार्ग को कराया कब्जामुक्त, 28 दुकानदारों पर जुर्माना
रायपुर। आज लगातार दूसरे दिन रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार सहायक अभियंता पी. डी. घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों , कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 2 नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी शहर रायपुर में रेल्वे स्टेशन चौक से नर्मदापारा होकर फाफाडीह चौक तक के मार्ग तक मार्ग में दोनों ओर सड़क को घेरकर व्यवसायरत दुकानदारों को सड़क सीमा क्षेत्र से हटाने एवं मार्ग को कब्जामुक्त करवाने की कार्यवाही की गयी, इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को आवागमन सुगम हो जाने पर एक बार पुनः त्वरित राहत मिली. दुकानदारों द्वारा सड़क सीमा में लगाए गए बोर्ड और विज्ञापन होर्डिंग्स सहित ठेलों, गुमटियों और सड़क पर रखे सामानों को जप्त करने की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन की गयी. अभियान में नगर निगम जोन 2 द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने वाले लगभग 28 दुकानदारों से लगभग 14100 रूपये जुर्माना उन्हें भविष्य में सफाई का ध्यान रखने की हिदायत देकर वसूला गया. राजधानी शहर में विभिन्न मुख्य मार्गो को कब्जामुक्त करने एवं गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना करने की कार्यवाही उन्हें जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से समझाईश देकर आगे भी निरन्तर जारी रहेगी.