
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा नंदी चौक टिकरापारा के पास मछली बाजार में समुचित सफाई करवाकर स्वच्छता की स्थिति में सुधार किया गया
रायपुर- रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 63 के अंतर्गत नंदी चौक टिकरापारा मछली बाजार क्षेत्र में सफाई से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।
उक्त निर्देश के परिपालन में जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा त्वरित रूप से सफाई टीम को मौके पर भेजकर नालियों एवं आस-पास फैले कचरे का समुचित उठाव कर साफ-सफाई कार्य कराया गया, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता स्थिति में सुधार हुआ है।
साथ ही नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अभियान चलाकर गंदगी फैलाने वाले संबंधित व्यापारियों/व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी आरोपित किया जाता है. ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो।
आगे भी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु सतत निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
