छत्तीसगढ़
Trending

मांढ़र वाली मांई के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़, भजनों की मधुर गूंज से महका माहौल

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मांडर वाली मांई के दरबार में दीवाने आए हैं, खाली झोली लेकर आए हैं खुशियां लेकर जा रहे हैं, जय हो माढ़र वाली माँ

झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना में
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

इस भक्ति भरे माहौल में आए भक्ति भरे भजनों पर इन कलाकारों ने मुंबई से अनुराधा पौडवाल जी की टीम ने और जबलपुर की मशहूर बाली ठाकरे और रिजा खान की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी ।
ऐसे मधुर ऐसे ऐसे गीतों पर सुंदर मनमोहक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। भक्तों के लिए इस अवसर पर रायपुर के संत सांई जल कुमार मंसद छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाई साहिब मनोहर लाल जी भाई साहिब अमरलाल भाई साहिब हरीश कुमार भाई साहब अशोक कुमार जी चक्कर भाटा के वरुण साइ जी धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा जी पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल जी मांढर सरपंच जी पार्षद श्रीमती अनामिका सिंह जी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी राजेश गुरनानी, श्री मोहन सुंदरानी जी,मुखी मुरली केवलानी टीम के साथ अशोक माखीजा,टीकम नागदेव, राजकुमार बजाज, आनंद कुकरेजा, डॉ N D गज़वानी, प्रेम प्रकाश मध्यानी,विक्रम केवलानी, विक्की टेकवानी, प्रताप थौरानी,राजकुमार ड़ेगवानी, झामन दास बजाज, राजपाल, राजेश दीवानी, किशोर आहूजा, मोहन होतवानी,नरशा लालवानी,गौरव मध्यानी, चंदन पंजवानी , सुनील बजाज, शेरू दसवानी, मोनू आहूजा, विनोद संतवानी, राजू चंदनानी, प्रताप पोपटानी, रमेश वालेचा, अमितजीवन, डॉ राधाकिशन रामचंदानी, बलराम पी आहूजा, नरेश संतवानी,
,ठारू होतवानी, विजय लहरानी, अमित बजाज,गोलू चेनानी, राज कुमार सोनी, राजा बजाज, सेवा पथ से पहलाद खेमानी और उनकी पूरी टीम महिलाओं सहित मांढर आकर अपनी- अपनी सेवाएं दी।

वह कई मुखीगढ़ समाजसेवी संत महात्मा इस अवसर पर मांढर पहुंचे थे। माता रानी से मुलाकात की कार्यक्रम का आनंद लिया तथा आशीर्वाद लिया। वह सभी अतिथियों ने आए हुए भक्तों को नवरात्रि व दशहरा उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आखिर में माता रानी की आरती की गई। प्रसाद वितरण किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने घर बैठे इस मनमोहक कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर, चक्करभाटा, तिल्दा बिल्हा ,कोरबा ,रायपुर, कांकेर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया से पहुंचे थे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री, प्रेम बिरनानी, मोहन आहूजा, भरत लाल जैसिंग, राजू बिरनानी, रॉकी कृष्णानी, अमन तलरेजा, जीतु बिरनानी ,अमित आहुजा, रतन जैसिंग, राजू कारडा, कंपी लालवानी, मनोहर माखीजा, घनश्याम गंगवानी, नंदलाल जैसिंग, अशोक चावला, बिट्टू पिंजानी , मोनू डेम्बानी, अमित ढिगवानी, लोकु भावनानी, विजय वासवानी, दीपक इंदनानी, मोहित धनवानी, रंगलानी, संतोष संतु,गोलू डोड़नी, विजय रहेजा, संजय दुर्ग, सोनू नारंग, बालक मंडली पूरी टीम एवं महिला विंग सारे सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम भारी सफलता पूर्व होने पर आए हुए सभी भक्तजनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका