टेक-ऑटोमोबाइल

गर्मियों में सुबह दूध की नहीं, पिएं इन 5 चीजों से बनी चाय

गर्मियों में सुबह दूध की नहीं, पिएं इन 5 चीजों से बनी चाय

चाहे गर्मी हो या सर्दी, कुछ लोगों को सुबह उठकर सबसे पहले कड़ाकेदार चाय पीना पसंद करते हैं, जो पेट के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।सुबह खाली पेट जो भी खाते-पीते हैं, उसका प्रभाव हमारे शरीर पर सबसे ज्यादा होता है। इसलिए सुबह उठकर उन चीजों का सेवन करें, जिससे आपको फायदा मिले।

ये खबर भी पढ़ें : गंदगी साफ करने में माहिर, जानें कैसे करता है काम

सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीने से आपको एसिडिटी, पेट दर्द, ब्लॉटिंग और मतली जैसी समस्या हो सकती है। दिन की शुरुआत दूध वाली चाय की जगह नेचुरल टी, जैसे कि लेमन टी, जिंजर टी और ग्रीन टी आदि से शुरुआत की जा सकती हैं। ये हाई एंटीऑक्सीडेंट टी आपको फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने के साथ इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाते हैं और आपकी एजर्नी को भी बूस्ट करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Huawei’s new Watch Fit 3 launched

अदरक की चाय के भी सेहत के लिए अपने कई फायदे हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की समस्याओं को दूर करते हैं। इसे बनाने के लिए गर्म पानी में अदरक के टुकड़े डालकर बॉयल कर लें। फिर इसे छानकर, इसमें नींबू का रस मिलाकर पीएं।

ये खबर भी पढ़ें : लिफ्ट में आ जाए खराबी तो किन चीज़ों का ध्यान रखना है जरूरी

शरीर में एंटीऑक्सीडेंट को बढ़ाने के लिए ग्रीन टी के बहुत फायदे हैं। यह चाय मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करती है। इसे बनाने के लिए कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग और नींबू का रस डालें।

ये खबर भी पढ़ें : CSK या RCB कौन करेगा क्वालीफाई; यहां जानें पूरा समीकरण

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी