छत्तीसगढ़
Trending
एक्सप्रेस वे को अतिक्रमण मुक्त कर बच्चों, युवाओं के के लिए स्पोर्ट्स जोन बनाने का कार्य तेजी से जारी
रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम रायपुर की पहल पर राजधानी शहर में एक्सपे्रस वे मार्गो को अतिक्रमण से मुक्त रखकर उनमें सभी ओव्हर ब्रिज के नीचे के स्थानों में बच्चों और युवाओं के कल्याणार्थ स्पोर्ट्स जोन विकसित करने का कार्य तेलीबांधा एवं पंडरी ओव्हर ब्रिज के नीचे करने के बाद तेज गति से प्रगति पर है।
रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर द्वारा सभी ओव्हर ब्रिज के नीचे के स्थानों को सुरक्षित करके उनमें बच्चों और युवाओं के लिए स्पोट्स जोन विकसित करने का कार्य की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इससे विशेषकर एक्सप्रेस वे मार्गो के समीप की स्लम बस्तियों के रहवासी बच्चों एवं युवाओं को स्वस्थ मनोरंजन खेलकूद एवं रचनात्मक सकारात्मक गतिविधियों में सम्मिलित होने का अवसर सहजता और सरलता से प्राप्त हो सकेगा। उक्त स्थानों को सुरक्षित करके युवाओं एवं बच्चों के लिए सुन्दर तरीके से विकसित कर स्वस्थ मनोरंजन देने प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने अधिकारियों को बच्चों एवं युवाओं के कल्याणार्थ शीघ्रता से प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया है ताकि शीघ्र एक्सपे्रस वे मार्गो के सभी ओव्हर ब्रिज के नीचे के सुरक्षित स्थानों पर विकसित स्पोट्स जोन की सौगात नगरवासियों को प्राप्त हो सके।