टेक-ऑटोमोबाइल

कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं

नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप कई ऐसे फीचर्स की पेशकश करता है, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। जैसे अगर आपको किसी के पास मैसेज भेजना हो तो पहले नंबर सेव करना जरूरी है। हालांकि, यह काम बिना मोबाइल नंबर सेव किए भी किया जा सकता है और वह भी एक नहीं बल्कि कई तरीकों से। अगर आप भी बिना नंबर सेव किए किसी के पास मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां ऐसा करने के 4 तरीके बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी

वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के चार तरीके

WA.me लिंक के जरिये
वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने का पहला तरीका है कि आप WA.me लिंक की मदद से मैसेज भेजें। इसके लिए आपको (https://wa.me/phonenumber) यूआरएल का इस्तेमाल करना है और फोन नंबर की जगह पर कंट्री कोड के साथ वह मोबाइल नंबर टाइप करना है। जिस पर मैसेज भेजना चाहते हैं। इसके बाद इसे क्रोम पर सर्च करना है और चैट पर क्लिक करना है। अब इस नंबर का चैट बॉक्स खुल जाएगा और आप आसानी से चैट कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani

खुद को मैसेज करके

आप खुद को मैसेज करके भी बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं, वो कैसे? तो इसका एक आसान तरीका है। सबसे पहले न्यू चैट पर क्लिक करें और सबसे ऊपर ”मैसेज योर सेल्फ” पर टैप करके, खुद को वह नंबर सेंड करें जिस पर मैसेज करना है। नंबर भेजने के बाद उस पर क्लिक करें और ”चैट विद दिस नंबर” पर क्लिक करें। ऐसा करके आपका काम बन जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

ट्रूकॉलर ऐप से बनेगा काम

ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करके भी आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप खोलें और उस व्यक्ति का नंबर खोजें जिस पर मैसेज भेजना है। इसके बाद नाम की प्रोफाइल पर टैप और फिर वॉट्सऐप के आइकन पर टैप करें। अब यहां ”सेंड वॉट्सऐप मैसेज” का ऑप्शन होगा। जिस पर क्लिक करके मैसेज कर पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

वॉट्सऐप ग्रुप
अगर कोई शख्स आपके साथ ग्रुप में कॉमन है और आप उसे बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत आसान है। ग्रुप चैट ओपन करें और पार्टिसिपेंट पर टैप करें, इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर खोजें जिस पर मैसेज भेजना है। अब उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर मैसेज पर क्लिक करें।

ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
RCB ने 17 साल का सूखा खत्म कर, चेपॉक में धमाकेदार जीत दर्ज की घर पर ही AC की सफाई, आसान तरीके अपनाएं! नवरात्रि में लाल साड़ी का जलवा सेलेब्रिटी स्टाइल हीरो ग्लैमर – स्टाइल भी, किफायत भी