उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड में इस साल वनाग्नि की घटनाओं में बड़ी गिरावट

देहरादून । उत्तराखंड के जंगलों में इस बार पिछले साल की अपेक्षा वनाग्नि की घटनाओं में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वन विभाग इसे एक उपलब्धि के रूप में दर्ज कर रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि इस साल प्रदेश के जंगलों में 216 आग की घटनाएं सामने आई है, जिससे 234 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। पिछले साल 2024 में 1276 वनाग्नि की घटना सामने आई थीं, जिससे 1771.67 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र प्रभावित हुआ था।

2012 से लेकर 2025 तक 14 सालों में आग की सबसे कम घटनाएं 2020 में देखने को मिली थीं। 2020 में आग की 135 घटनाएं सामने आईं, जिससे 172.69 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई। 14 सालों में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र 2018 में प्रभावित हुआ। 2018 में 2,150 आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे 4,480.04 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई।

प्रमुख वन संरक्षक ने बताया कि फॉरेस्ट फायर सीजन शुरू होने से पहले ही व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। राज्य में कम्यूनिटी सेंटरों को आग नियंत्रण और प्रबंधन में भागीदारी के लिए सक्रिय किया गया। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी का भी बेहतर उपयोग किया गया।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका