
रायपुर। 23 जनवरी गुरूवार को रायपुरा के ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई किया जाना है, जिसमें सुबह की नियमित सप्लाई के बाद शील्ट सफाई के साथ – साथ कैमिकल ट्रीटमेंट , सभी चैंबरों की सफाई एवं पेंटिंग होगी। इसके लिए एजेंसी सतगुरु को सिल्ट सफाई के कार्य हेतु अनुबंधित किया गया है। उक्त शील्ट सफाई कार्य के चलते 23 जनवरी को रायपुरा ओवर हेडटैंक से संध्याकालीन जलआपूर्ति शाम को आंशिक प्रभावित रहेगी। रायपुर शहर की अन्य ओवर हेड टंकियों से जलप्रदाय व्यवस्था यथावत रहेगी।
