
बलाैदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के खपराडीह शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आज दाेपहर पढ़ाई कर रहे 40 बच्चों के तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है।

ये खबर भी पढ़ें : TVS EXCEL Xl100 बन रही है लोगो की सबसे अच्छी पसंद – Pratidin Rajdhani
पढ़ाई कर रहे बच्चों को अचानक चक्कर, उल्टी आने के बाद बेहोश हाेने शुरु हाे गए। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से 30 से 35 बच्चाें काे सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – हिन्दी – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : सर्दियों में कार स्टार्ट में आने वाली परेशानी से कैसे बचें
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी सुहेला ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की स्थिति जानने के लिए पहुंचे। कलेक्टर ने बीमार बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस घटना के लिए गैस लीकेज की संभावना जताई है।
ये खबर भी पढ़ें : मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
वहीं बच्चों के बेहोश की घटना की जांच के लिए रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम और हाइजीन लैब की टीम बलौदाबाजार आ रही है। टीम घटना के कारण की जांच करेगी। बलौदाबाजार सीएमएचओ राजेश अवस्थी ने बताया कि ज्यादातर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही हैं। इसके अलावा उल्टी, दस्त भी हो रही हैं। दो बच्चे गंभीर हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
ये खबर भी पढ़ें : निगम ने गार्डन के नाले पर अवैध कब्जे को हटाया
इधर इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के पास स्थित दो बड़े सीमेंट संयंत्रों से प्रदूषण फैल रहा है, जो बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। इस घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण संयंत्र के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani