छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर शहर के इस इलाके में 9 जनवरी की शाम को नहीं होगी जलापूर्ति, जानिए वजह

रायपुर। रावणभाठा फिल्टरप्लांट के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट के क्लियर वॉटर पंप हाउस में पंप क्रमांक 3 एवं 6 में लगे एनआरव्ही वाल्व में खराबी आने के कारण एनआरव्ही वाल्व बदला जाना आवश्यक है।

इस सम्बन्ध में नगर निगम कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकृत फर्म आई.एच.पी. कंपनी द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2025 गुरूवार को सुबह 6.00 से दोपहर 12.00 तक 06 घंटे का शटडाउन प्रस्तावित है ।एनआरव्ही वाल्व बदलने के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओव्हरहेड टैंक बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर एवं मोतीबाग ओव्हरहेड टैंक से दिनाक 9 जनवरी 2025 गुरुवार को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा तथा संध्याकालीन जलप्रदाय व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।  10 जनवरी .2025 शुक्रवार को सुबह उक्त टंकियों से नियमित जल प्रदाय व्यवस्था दी जाएगी।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा