टेक-ऑटोमोबाइल

मार्च में लॉन्च हो सकती है ये 5 दमदार कार

नई दिल्ली। फरवरी 2025 में कई ऑटोमेकर ने अपने कई मॉडलों के अपडेट वर्जन को पेश किया, ताकि वह ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सकें। वहीं, अगले महीने यानी मार्च में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही किआ इंडिया, वोल्वो, टाटा समेट एमजी अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि मार्च 2025 में कौन-सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

आइए जानते हैं मार्च 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली प्रमुख कारों के बारे में:

1. Maruti Suzuki e Vitara

लॉन्च तारीख: मध्य मार्च 2025
अनुमानित कीमत: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Maruti ने Auto Expo 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को पेश किया था। हालांकि मारुति ने इसके आधिकारिक लॉन्च तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन इसे मार्च महीने के बीच में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कुछ डीलरशिप तो इसकी बुकिंग पहले से ही लेना शुरू कर चुके हैं। e Vitara में दो बैटरी पैक ऑप्शन (49 kWh और 61 kWh) के साथ आने वाली है, जो 500 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा करती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

2. Tata Harrier EV

लॉन्च तारीख: 31 मार्च 2025
अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Auto Expo 2025 में Tata ने अपनी Harrier EV का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को दिखाया था, जिसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद मार्च के आखिरी तक है। यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस रहने वाली है। Tata ने पुष्टि की है कि Harrier EV में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी होगा, जो 500 Nm का टॉर्क पैदा करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

3. MG Cyberster

लॉन्च तारीख: मार्च 2025 के दूसरे हफ्ते में
अनुमानित कीमत: 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
MG ने Auto Expo 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल Cyberster को पेश किया था। इस कार ने सांभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक दी गई है, जो ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा है और 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क देता है। MG इसे अपनी ‘Select’ डीलरशिप्स के जरिए लॉन्च करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

4. 2025 Kia EV6

लॉन्च तारीख: मध्य मार्च 2025
अनुमानित कीमत: 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Kia, मार्च के पहले हफ्ते में EV6 का फेसलिफ्टेड वर्जन के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें नए डिजाइन अपडेट्स शामिल हैं, जैसे कि बदले हुए LED हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स। इसके इंटीरियर में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है। 2025 EV6 में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 650 किमी से अधिक की रेंज देने का दावा करता है। इसके अलावा, इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

5. Volvo XC90 Facelift

लॉन्च तारीख: 4 मार्च 2025
अनुमानित कीमत: 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
Volvo ने हाल ही में पुष्टि की कि वह XC90 फेसलिफ्ट को 4 मार्च 2025 को लॉन्च करेगा। इसमें हल्के कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं, जैसे कि नया बम्पर, स्लिमर LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, और नए अलॉय व्हील्स।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है, जिसमें 11.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, चार-क्षेत्रीय ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी फीचर्स शामिल है। Volvo XC90 Facelift में वही माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन एक प्लग-इन हाइब्रिड विकल्प भी पेश किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत