Join us?

मनोरंजन

दर्शकों को खूब पसंद आई वॉल्ट डिज्नी की ये एनिमेटेड फिल्में

दर्शकों को खूब पसंद आई वॉल्ट डिज्नी की ये एनिमेटेड फिल्में

मनोरंजन की दुनिया में वॉल्ट डिज्नी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। कई दशकों से डिज्नी लगातार दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है। हाल में ही डिज्नी के मशहूर डी 23 एक्सपो का आगाज हुआ है, जिसमें डिज्नी के आगामी प्रोजेक्टस की जानकारी दी गई। इस एक्सपो में डिज्नी के कई एनिमेटेड फिल्मों का भी काफी जिक्र हुआ। इस दौरान डिज्नी की लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म इनक्रेडिबल्स के तीसरे भाग का भी एलान किया गया। आज इस लेख में हम चर्चा करेंगें डिज्नी की उन एनिमेटेड फिल्मों के बारें में, जिसकी सफलता के बाद उन्हें एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया गया।

इनक्रेडिबल्स’
‘इनक्रेडिबल्स’ डिज्नी की बेहद सफल और लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में रिलीज हुई ‘द इनक्रेडिबल्स’ से हुई थी। इसे ब्रैड बर्ड ने लिखा और निर्देशित किया था। क्रेग टी. नेल्सन, होली हंटर, सारा वॉवेल, स्पेंसर फॉक्स, जेसन ली, सैमुअल एल. जैक्सन और एलिजाबेथ पेना ने इसमें अपनी आवाजें दी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी। इस फिल्म का दूसरा भाग ‘इनक्रेडिबल्स 2’ साल 2018 में रिलीज किया गया था। अब निर्माताओं ने ‘डी 23’ एक्सपो में इसके तीसरे भाग का भी एलान कर दिया है।

द लॉयन किंग’
‘द लॉयन किंग’ डिज्नी की एक और शानदार एनिमेटेड फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस एनिमेटेड फिल्म में एक युवा शेर को सत्ता संभालने की जिम्मेदारी लेते हुए दिखाया गया है, जिसे उसका पिता विरासत सौंपता है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें काफी अच्छा संगीत भी सुनने को मिला था। अब इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी बनाते हुए इसका प्रीक्वेल भी तैयार कर लिया गया है। इस फिल्म का प्रीक्वेल मुफासा इस साल ही क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को ऑस्कर विजेता निर्देशन बैरी जेनकिंस निर्देशित कर रहे हैं।

मोआना’
साल 2016 में रिलीज हुई ‘मोआना’ एक म्यूजिकल फंतासी एडवेंचर एनिमेटेड फिल्म थी। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की सफलता के बाद इसे फ्रेंचाइजी में बदल दिया गया, जिसके बाद अब इसका सीक्वल ‘मोआना 2’ आ रहा है। हाल में ही इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। बता दें कि यह फिल्म का दूसरा ट्रेलर है। फिल्म इस साल ही नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

लिलो एंड स्टिच’
‘लिलो एंड स्टिच’ साल 2002 की अमेरिकी एनिमेटेड साइंस फिक्शन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण वॉल्ट डिज्नी फीचर एनिमेशन द्वारा किया गया था। यह एक बेहद लोकप्रिय टीवी सीरीज रही है, जिसपर कई स्पिन ऑफ भी बन चुके हैं। अब डिज्नी के तरफ से ‘डी 23’ एक्सपो के दौरान इस फिल्म के अगले भाग को लेकर भी एलान कर दिया गया है। ‘लिलो एंड स्टिच’ के कई स्पिनऑफ देखे गए हैं, जिनमें ‘स्टिच! द मूवी’, ‘लिलो एंड स्टिच 2: स्टिच हैज ए ग्लिच’ और ‘लेरॉय एंड स्टिच’ भी शामिल हैं। ‘लिलो एंड स्टिच: द सीरीज’, एक टीवी शो स्पिनऑफ, 2003 से 2006 तक डिज्नी चैनल और एबीसी किड्स पर प्रसारित हुआ था।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button