
फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी की दुनिया में नाम कमाना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है उस कमाए हुए नाम को बनाए रखना। अगर किस्मत साथ दे तो कई बार राहें आसान हो जाती हैं, लेकिन यह खुशनसीबी सबके हिस्से में नहीं आती है। आइए हम आज आपको टेलीविजन की उन हसीनाओं के बारे में बताते हैं जो अपने पहले ही शो से स्टार बन गईं, लेकिन अपने स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाईं।

कभी टेलीविजन की फेवरेट स्टार रहीं शेफाली शर्मा कहीं खो गई हैं। शेफाली को ‘बानी- इश्क दा कलमा’ से खूब पहचान मिली। दर्शकों को ‘बानी- इश्क दा कलमा’ में उनका किरदार काफी पंसद भी आया था, लेकिन इस शो के बाद वे किसी और शो में कोई कमाल नहीं कर पाईं। आजकल शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं।