Join us?

विशेष

सर्दियों में घूमने का मजा बढ़ाएंगे ये फेमस ह‍िल स्‍टेशन

नई दिल्‍ली। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। सर्दियों के आते ही पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है। जो दिखने में स्‍वि‍ट्जरलैंड से कम नहीं मालूम होता। वहीं जब सूरज की क‍िरणें बर्फ पर पड़ती हैं तो नजारा एकदम स्‍वर्ग सा लगता है। सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग हिल स्टेशन घूमना पसंद करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

जहां वे बर्फीली वादियों, रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज और गर्म चाय की चुस्कियों का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको सर्दियों में घूमने लायक हिल स्‍टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप बर्फबारी का आनंद ले सकें।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

गुलमर्ग, जम्‍मू और कश्‍मीर

कश्मीर की घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जिससे गुलमर्ग का मौसम सुहाना हो गया है। ऐसे में आप छुट्ट‍ियों पर सर्दियों को एंजॉय करने के लिए गुलगर्म का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप यहां स्नोफॉल के अलावा स्कीइंग और केबल कार राइडिंग जैसे एडवेंचर स्‍पोर्ट का भी मजा ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान

मनाली, ह‍िमाचल प्रदेश

दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक मनाली का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मनाली में स्नोफॉल नवंबर से लेकर जनवरी में ज्यादा देखने को मिलता है। इन दिनों यहां का नजारा एकदम स्‍वर्ग जैसा देखने को मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

औली, उत्‍तराखंड

पहाड़ों पर बसे औली में आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों की शानदार चोटियां देख सकते हैं। इस जगह को अपनी बर्फबारी के लिए जाना जाता है। यहां आप स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं। सर्दियों में यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे स्वर्ग में आ गए हों। बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्‍ट हो सकती है। रोमांचक एक्टिविटीज के शौकीन भी औली का रुख कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भारत की इन जगहों के नाम सुनपर पीट लेंगे माथा – Pratidin Rajdhani

मसूरी, उत्‍तराखंड

मसूरी को क्‍वीन ऑफ हिल्‍स कहा जाता है। सर्दियों में यहां बर्फबारी का नजारा देखने लायक होता है। यहां आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और लंढौर जैसे जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। मसूरी की वादियों में बर्फ से ढकी सड़कें और पेड़ एक अलग ही अनुभव देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा जीरा , बस इस तरह करें डाइट में शामिल

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

दार्जिलिंग को बंगाल का मनाली कहा जाता है। राज्य में रहने वाला हर शख्स जीवन में एक न एक बार दार्जिलिंग जरूर जाता है। अबर आप भी ठंड के मौसम में एक ऐसी जगह की सैर करना चाहते हैं जो रोमांच से भरपूर हो तो ये एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। पर्यटक यहां चलने वाली टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाना कभी नहीं भूलते हैं। हालांकि, यहां स्नोफॉल अब बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। लेकिन सर्दियों में यहां की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

पहाड़ों पर घूमने जाते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

  • दवाइयां साथ रखें
  • ठहरने की व्‍यवस्‍था पहले से करें।
  • चार्जर और पावरबैंक हमेशा साथ रखें।
  • कैश साथ में रखें।
  • मौसम का अपडेट रखें।

ये खबर भी पढ़ें : मेकाहारा हस्पताल में लगी आग कांच तोड़कर मरीज को निकाला बाहर

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button