यह फीचर रात में वॉट्सऐप चलाने वालों के लिए बेहद काम का है
नई दिल्ली। WhatApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। यहां फोटो-वीडियो शेयरिंग के अलावा बहुत सारे काम किए जा सकते हैं। यूजर्स का ज्यादातर वक्त वॉट्सऐप पर ही बीतता है। ऐसे में एक ही थीम को देखकर कई बार बोरियत फील होने लगती है। ऐसा न हो इसके लिए वॉट्सऐप कुछ शानदार फीचर पेश करता है, जो आपके यूजिंग एक्सपीरियंस मजेदार बना सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
हम यहां एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसे इनेबल करने के बाद दिन के उजाले में वॉट्सऐप की थीम व्हाइट रहेगी तो वहीं रात में वॉट्सऐप का रंगरूप काला हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani
वॉट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है, जिनका ज्यादातर वक्त यहां बीतता है खासकर रात में। रात में वॉट्सऐप यूज करते वक्त तेज ब्राइटनेस आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे खुद को सेफ रखने के लिए आपको रात में डार्क थीम के साथ वॉट्सऐप चलाना चाहिए। इस सेटिंग को इनेबल करके आपकी आंखें कम थकेंगी और बैटरी भी कम खर्च होगी। साथ ही वॉट्सऐप दूसरों से अलग भी लगेगा।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani
कैसे इस्तेमाल करें
- वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम डार्क थीम है। अगर आप इसे इनेबल कर देते हैं तो वॉट्सऐप की थीम ब्लैक हो जाएगी। यह रात में वॉट्सऐप चलाने वालों के लिए काफी काम का है। इसे ऑन करने के लिए कुछ सेटिंग करनी होती है।
- वॉट्सऐप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट पर टैप करें।
- नीचे सेटिंग का ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करें।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
इसके बाद चैट्स पर क्लिक करें
- अब यहां Dark, Light या System Default तीन ऑप्शन होंगे। आपको रात के हिसाब से डार्क मोड सेलेक्ट कर लेना है।
- अगर व्हाइट थीम पर वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं तो लाइट पर क्लिक करें। आप चाहें तो सिस्टम डिफॉल्ट भी रख सकते हैं।
- इस फीचर का इस्तेमाल यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। कमाल की बात है कि इस फीचर को ऑन और ऑफ करना बहुत आसान है। इसके अलावा चैट वाले ऑप्शन के जरिये आप मनपसंद वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ वॉलपेपर पर क्लिक करके अपना मनपसंद फोटो लगाना होता है और सेव करना होता है। इसमें कुछ कस्टमाइज वॉलपेपर भी मिलते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दशहरा सत्य सनातन जीत का- Pratidin Rajdhani