छत्तीसगढ़
Trending

पत्रकार मुकेश की हत्या के मामले में तीन आरोपी हिरासत में

-हत्या के विरोध में बीजपुर में नेशनल हाइवे पर पत्रकाराें का चक्का जाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। पत्रकारों ने हत्या के विरोध में आज बीजापुर में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया है और आरोपितों की वैध-अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कर रहे हैं।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने शनिवार काे बताया कि इनमें मुख्य आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई रितेश चंद्राकर समेत अन्य 2 आरोपित शामिल हैं। हत्या के बाद फरार आरोपित ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपित रितेश को बीजापुर लेकर पहुंची है। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ जारी है।

नेशनल हाइवे पर चक्का जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपितों की वैध-अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्हाेंने बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्तियां जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पत्रकारों की मांग है कि सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाया जाए और उसको जारी सभी टेंडर रद्द किए जाए।

उन्हाेंने की मांग कि आरोपित सुरेश के सभी बैंक खाते, पासपोर्ट और दस्तावेजों को सील किया जाए। घटना स्थल चट्टान पारा में बने सुरेश चंद्राकर के अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल ध्वस्त किया जाए। साथ ही गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने और उनके गाड़ियों को राजसात करने की मांग की गई है। पत्रकाराें ने चेतावनी दी कि अगर उनकी

मांगें नहीं मानी गईं तो 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जाएगा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा