अपराध
Trending

गांजा व स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार । नशा मुक्त उत्तराखंड पहल के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में हरिद्वार पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो के पास से स्मैक व एक के पास से गांजा बरामद हुआ है।

सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के अनुसार सिडकुल पुलिस द्वारा राजा बिस्कुट कंपनी के पीछे रोड से हिरासत में लिए गए अंशुल से 1 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। आरोपित मनोज सिंह पुत्र जल सिंह निवासी पाल मेडिकल वाली गली रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 31 वर्ष के विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।

उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी के अनुसार थाना पिरान कलियर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इखलाख पुत्र छम्मन थाना पिरान कलीयर जनपद हरिद्वार को हिरासत में लिया गया उसके पास से 4.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

रुड़की कोतवाली पुलिस ने ईदगाह व कब्रिस्तान के बीच वाली सडक ढण्डेरा रूडकी से 07.80 ग्राम स्मैक के साथ आस मौहम्मद उर्फ टिल्ला पुत्र लियाकत निवासी मदिना मस्जिद के पास ढंढेरा कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया। स्मैक के साथ पकड़े गए दोनों आरोपितों का चालान कर जेल भेज दिया गया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इतनी गर्मी और बढ़ती उम्र में भी आंखों का ध्यान रखे इससे वास्तु बताए मटका रखने की सही जगह ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी