Join us?

अपराध

35 से 50 लाख रुपए में ली आईडी, खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा, गिरफ्तार

35 से 50 लाख रुपए में ली आईडी, खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 सटोरियों को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) में बैठकर रेड्डी 67, महादेव पैनल 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक-एक आईडी 35 से 50 लाख रुपए में ली गई थी। प्रकरण में 26 सटोरियों के साथ अब तक कुल 34 सटोरिये गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाईल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जब्त किए गए हैं। इसके अलावा जब्त लैपटॉप व मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन की जानकारी मिली है। वहीं मोबाईल एवं बैंक खातों से हजारों प्लेयर की जानकारी भी प्राप्त हुई है। साल 2024 के आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने अब तक 9 प्रकरण में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना गंज के अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फोन (जिसमें 07 नग की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), 01 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये तथा 11 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं 01 चेक बुक जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button