नरेय्या तालाब में बच्चों के लिए शीघ्र चलेगी ट्राय ट्रेन
रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में चारों ओर विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैँ. शहर को तेजी से सुन्दर विकसित स्मार्ट सिटी का स्वरूप मिल रहा है, जिससे आमजनों को विष्णु के सुशासन का प्रत्यक्ष लाभ परिलक्षित हो रहा है.
ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani
राजधानी शहर के नरेय्या तालाब में बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु शीघ्र ट्राय ट्रेन चलाई जाएगी. नवीन विद्युतीकरण कार्य होगा, बच्चों के लिए खेलकूद के नवीन उपकरण लगाए जायेंगे. वहीं नरेय्या तालाब के चारों ओर पारिजात के वृक्षारोपण के साथ सुगंध बिखरेगी.
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
नरेय्या तालाब परिसर में पहुंचकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी सहित निगम एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा,श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्याम सुन्दर अग्रवाल, निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा सहित नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में नरेय्या तालाब में 1 करोड़ रूपये की लागत से शीघ्र सौंदर्यीकरण करने भूमिपूजन किया एवं तालाब के गार्डन में ओपन जिम का लोकार्पण जनहित में जनसुविधा हेतु नगर निगम जोन 6 की ओर से किया. नरेय्या तालाब में तिकोमा के फूलदार पौधों एवं लगभग 10 फुट ऊँचे पारिजात के फूलदार पौधों का सुव्यवस्थित रोपण प्रारम्भ करवाया जा चुका है एवं इसे सुव्यवस्थित स्वरूप दिया जा रहा है .
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने विकास कार्य स्वीकृत करने नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया. रायपुर लोकसभा सांसद एवं रायपुर दक्षिण विधायक ने कहा कि राजधानी रायपुर को सुन्दर तरीके से विकसित करने में फंड की कोई कमी नहीं होंगी.
ये खबर भी पढ़ें : घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं – Pratidin Rajdhani
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आमजनों को बताया कि मठपुरैना तालाब में सवा करोड़ रूपये एवं गोकुल नगर मुक्तिधाम में सवा करोड़ रूपये के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को राज्य शासन ने स्वीकृत कर दिया है एवं यह नए विकास कार्य भी निविदा प्रक्रिया के पश्चात प्रारम्भ किये जायेंगे.
आज मठपुरैना में 38 लाख रूपये के नई सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्यों सहित संजय नगर में 58 लाख रूपये के नई सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्यों को भूमिपूजन कर प्रारम्भ करवाया गया है.
ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani
सभी नए विकास कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता सहित जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने दिए हैँ. नए विकास कार्य प्रारम्भ होने पर आमजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका