छत्तीसगढ़
Trending

मालवाहक वाहन में दुकान संचालित करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही

-यातायात को बाधित करने वाले 06 वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया
यातायात पुलिस रायपुर l शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।ये खबर भी पढ़ें : क्या है गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच केअंतर

इसी क्रम में आज दिनांक को शहर के प्रमुख मार्गो पर कुछ छोटे मालवाहक वाहन मालिकों द्वारा मोडिफाइ कर दुकान का स्वरूप देकर सामान्य यातायात को बाधित करते हुए व्यवसाय किया जा रहा था। इनके द्वारा आम सड़क पर नोपार्किंग में वाहन खड़ी कर व्यवसाय किया जा रहा था, इनके ग्राहक भी रोड पर वाहन खड़ी कर खरीदारी करते थे, इस दौरान सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी एवं दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सुगम-सुरक्षित व्यवस्था हेतु उक्त वाहनों के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही करते हुए पंचनामा तैयार कर प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय भेजा गया है।ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में

उक्त पकड़े गये वाहन निम्नानुसार है:- Tata Ace- CG04-MO-3188, Tata Ace- CG04-JD-6782, Tata Intra CG04-PC-5068, Tata Ace- CG04-NU-6743 ,एवं  Ashok Leyland CG04-PR-4186ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

इस संबंध में डीएसपी ट्रेफिक सतीश ठाकुर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन चालकों द्वारा बिना आर.टी.ओ. के जानकारी के बिना परमिट के वाहनो को मोडिफाइ कर लिया गया है जो कि परमिट शर्तो का उल्लंघन है इतना ही नही इनके द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र में बिना निगम के अनुमति लिए व्यवसाय किया जा रहा है इसके अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गो पर लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर दूसरे वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल कर व्यवसाय किया जा रहा था जिसे यातायात पुलिस द्वारा पकड़ कर जप्ती की कार्यवाही की गई एवं प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया।ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू