
मालवाहक वाहन में दुकान संचालित करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक को शहर के प्रमुख मार्गो पर कुछ छोटे मालवाहक वाहन मालिकों द्वारा मोडिफाइ कर दुकान का स्वरूप देकर सामान्य यातायात को बाधित करते हुए व्यवसाय किया जा रहा था। इनके द्वारा आम सड़क पर नोपार्किंग में वाहन खड़ी कर व्यवसाय किया जा रहा था, इनके ग्राहक भी रोड पर वाहन खड़ी कर खरीदारी करते थे, इस दौरान सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी एवं दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सुगम-सुरक्षित व्यवस्था हेतु उक्त वाहनों के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही करते हुए पंचनामा तैयार कर प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय भेजा गया है।ये खबर भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में
उक्त पकड़े गये वाहन निम्नानुसार है:- Tata Ace- CG04-MO-3188, Tata Ace- CG04-JD-6782, Tata Intra CG04-PC-5068, Tata Ace- CG04-NU-6743 ,एवं Ashok Leyland CG04-PR-4186ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च