
टिहरी में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत
टिहरी। जनपद टिहरी के कुमाल्डा क्षेत्र स्थित आनंद चौक के पास गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें : सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार के वास्तु टिप्स
पुलिस सूत्राें के अनुसार कार (यूके-07 एआर 3411 वैगनआर) मालदेवता से चंबा की ओर जा रही थी। इसी दरम्यान आनंद चौक के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की
मृतकाें की पहचान मूसा सिंह (57) पुत्र नैन सिंह, मनवीर सिंह (27) पुत्र मूसा सिंह, दाेनाें निवासी जड़दार गांव, चंबा के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर से शवों को खाई से निकालकर जिला पुलिस के हवाले किया।
ये खबर भी पढ़ें : RRB भर्ती 2025: रेलवे ने 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू की