
चिरमिरी में कोयला से भरा ट्रक घर में घुसा, दो लोगों की मौत
चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के आमनाला गोदरी पारा में रविवार रात एक कोयला से भरा ट्रक बेकाबू होकर एक घर में घुस गया।

ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।
हादसे में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने आज साेमवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बेकाबू होकर यह ट्रक घर में जा घुसा, जिससे घर का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बचे।
ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल
घटना की सूचना पाकर पूर्व महापौर कंचन जायसवाल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी।
ये खबर भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें क्या कुछ है इसमें ख़ास
उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है । चिरमिरी पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, विस्तृत जांच की जा रही है।