
जगदलपुर । जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्तानार घाट में बस्तर जिले एवं दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर सीआरपीएफ जवानों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर पलट गया है। इस दुर्घटना में एक जवान को गंभीर चोट आई है, अन्य जवानाें को मामूली चाेट लगना बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार दाेपहर में सीआरपीएफ जवानाें से भरा ट्रक जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बास्तानार घाट के माेड़ पर हादसा हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बस्तर जिले के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि यह सारे सीआरपीएफ के जवान बारसूर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक बास्तानार घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसकी खबर मिलते ही बस्तर जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं दंतेवाड़ा के एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि हमें भी हादसे की खबर मिलते ही गीदम थानेदार धनंजय सिन्हा समेत अन्य जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया है, उन्हाेने बताया कि सभी जवान ठीक हैं, कुछ को चोट आई है।
