
राज्य
मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू
मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 19 भोपाल में 7 मई को मतदान होना है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन सीहोर जिले में 6 मई को मतदान दल मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होंगे। सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू भी स्थापित किया गया है जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया करायी जा सकें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
