नए कलर में लॉन्च हुए मोटोरोला के दो स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत
नई दिल्ली। मोटोरोला ने फ्लैगशिप मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा और मोटोरोला एज 50 नियो को एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन अब पैनटोन के 2025 कलर ऑफ द ईयर, ‘मोचा मूस’ में उपलब्ध होंगे। क्लैमशेल डिजाइन वाले इस फोन को पीच फज, मिडनाइट ब्लू और स्प्रिंग कलर में लॉन्च किया गया था, जबकि एज 50 नियो को भारत में लैटे, ग्रिसेल, नॉटिकल ब्लू और पॉइंसियाना कलर में कंपनी लेकर आई थी। नए मोचा मूस कलर वेरिएंट में क्या अलग दिया गया है। आइए जानते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : प्रदेश में लगातार चौथे महीने महंगी हुई बिजली, उपभोक्ताओं को झटका
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा, Edge 50 Neo
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो का नया पेंटोन मूस कलर वेरिएंट बैक पैनल पर टेक्स्चर्ड फिनिश के साथ ब्राउन टोन फिनिश की पेशकश करता है। इस वेरिएंट में सर्फेस पर कॉफी के एलिमेंट्स के साथ एक सॉफ्ट सजावट की गई है, जो कलर की थीम और सस्टेनेबिलिटी के साथ है। कंपनी के अनुसार, पेंटोन मोचा मूस कलर सिंपलिटी और सेंस ऑफ एस्पिरेशन को दर्शाता है, जो इसे वर्सटाइल अपील देता है।
ये खबर भी पढ़ें : OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ
कलर के अलावा दोनों ही स्मार्टफोन में फीचर्स और डिजाइन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल नए कलर वेरिएंट की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इनका खुलासा कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी इस कलर वेरिएंट को कुछ चुनिंदा मार्केट्स में ही लेकर आएगी।
ये खबर भी पढ़ें : मोटरसाइकिल की चेन को कैसे करें लुब्रिकेंट? आइए जानते हैं सही तरीका
Razr 50 Ultra और Edge 50 Neo प्राइस
Razr 50 Ultra 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी फोन अमेजन पर सिर्फ 79,999 रुपये में बिक्री के लिए मौजूद है। वहीं, Edge 50 Neo के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 23,999 रुपये थी, लेकिन अभी फोन को फ्लिपकार्ट से 21,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह दोनों फोन अभी भारतीय मार्केट के लिए अनाउंस नहीं हुए हैं, लेकिन जल्द कंपनी इनकी भारत में घोषणा कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने मीडिया के सामने चेंज किए कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के स्पेक्स
Motorola Razr 50 Ultra में 4 इंच की कवर LTPO pOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,400 निट्स और रेजोल्यूशन 1272×1080 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है। फोन 68W चार्जिंग वाली 4000 mAh की बैटरी है। इसे 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिला हुआ है।
Edge 50 Neo के स्पेक्स
Edge 50 Neo में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है, जो रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। नियो को पांच साल के ओएस अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : साउथ की फिल्में देखने का है मन?यह कुछ बेहतरीन मलयालम फ़िल्में – Pratidin Rajdhani